Conversion Racket: Chhangur Baba का करोड़ों का साम्राज्य ध्वस्त, ATS की बड़ी कार्रवाई!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 02:50 PM (IST)
बलरामपुर में छंगुर बाबा के ठिकाने पर एटीएस की जांच पड़ताल जारी है. एटीएस की टीम छंगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची है. छंगुर बाबा पुलिस रिमांड में हैं. कल दोपहर पौने तीन बजे से उनकी रिमांड शुरू हुई थी. एटीएस ने छंगुर बाबा और नसरीन से अलग-अलग पूछताछ की है. एटीएस की टीम छंगुर बाबा को उनके मुख्य ठिकाने पर लेकर गई है. यही वह जगह है जहां छंगुर बाबा, नसरीन और नसरीन का पति रहता था. सामने की तरफ लगभग दो दर्जन कमरों का एक और बिल्डिंग बनाई जा रही थी, जहां छंगुर बाबा धर्मांतरण से जुड़ी कड़ियों को अंजाम देते थे, लोगों को बरगलाते थे और वहीं पर लोगों को धर्मांतरण से जुड़े तमाम तथ्यों के बारे में समझाते थे. इस पूरे ठिकाने पर बुलडोजर कार्रवाई भी की जा रही है. एटीएस बैंक से जुड़ी जानकारियों और कागजात की भी छानबीन कर रही है. छंगुर बाबा पर विदेशों में भी धर्मांतरण का आरोप है.