Conversion Racket: Chhangur Baba की 100 करोड़ की संपत्ति, Mukhtar Gang से कनेक्शन!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 04:58 PM (IST)
एटीएस ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है और अब कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। एटीएस ने बताया है कि गैंग की अवैध संपत्ति की जांच की जाएगी। पिछले 15 सालों में छांगुर बाबा ने बड़ी संख्या में लोगों का धर्मांतरण कैसे कराया, इसकी पड़ताल की जाएगी। ईडी ने एटीएस से मामले की कॉपी मांगी थी, जिसे एटीएस ने ईडी को सौंप दिया है। दोनों एजेंसियां अपने-अपने हिसाब से जांच कर रही हैं। यह भी सामने आया है कि बाबा छांगुर की सभी अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जाएगा, जिसकी कार्रवाई लगातार जारी है। एटीएस ने यह भी बताया है कि छांगुर बाबा गैंग का मुख्तार गैंग से भी कनेक्शन हो सकता है, जिसकी जांच जारी है। जमालुद्दीन और छांगुर बाबा की गतिविधियों के संबंध में एटीएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। यूपी एटीएस द्वारा इन दोनों मुख्य अभियुक्तों का सात दिन का रिमांड लिया गया है। इनसे गैंग की सभी गतिविधियों, इनके मनी ट्रेल और इनके द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों की जानकारी की जाएगी। अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। छांगुर बाबा के खिलाफ ईडी की भी जांच चल रही है। अब तक की जांच में 100 करोड़ की संपत्ति की बात सामने आई है। छांगुर बाबा के 40 बैंक खातों और छह ओवरसीज बैंकों में भी खाते होने की बात सामने आई है। उसे अरब देशों से करोड़ों रुपये मिले। उसने यूपी, नागपुर और पुणे में कई जमीनें खरीदी हैं। पुणे में उसकी 16 करोड़ की संपत्ति है। वह प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहा था और विदेशों से उसे जमकर फंडिंग मिल रही थी। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के मधपुर गांव में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के ठिकानों पर तीसरे दिन भी बुलडोजर चला। यह कार्रवाई लगातार जारी है। जलालुद्दीन की जिस हवेली के अवैध हिस्सों पर बुलडोजर एक्शन हुआ, वह नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर है। यह इमारत करीब पांच बीघा परिसर में है, जिसमें 70 कमरे हैं और इनमें से 40 कमरे अवैध बताए जा रहे हैं। जलालुद्दीन ने यह गैरकानूनी निर्माण ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा कर किया था। यूपी के डीजीपी ने बताया कि अभी तक एसटीएफ की कार्रवाई में 100 करोड़ से ज्यादा के लेन-देन का पता लगा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कई सालों में इस पूरे प्रकरण में एसटीएफ ने जांच करके जो तथ्य निकाले हैं, उनमें 100 करोड़ से ज्यादा के फंड्स का ट्रांसफर हुआ है और एक संगठित रूप में धर्मांतरण की कार्रवाई की जा रही थी। यह एक स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कभी अंगूठी और नक बेचकर गुजर बसर करने वाला जलालुद्दीन अचानक अरबपति बन गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलालुद्दीन पर अब तक 40 धर्म परिवर्तन के सबूत सामने आ चुके हैं। इस नकली पीर से जुड़े 40 बैंक खातों और 40 विदेश दौरों की बात भी सामने आई है। उसकी हवेली के 40 अवैध कमरों पर ही बुलडोजर की कार्रवाई भी हुई। जलालुद्दीन और नसरीन दोनों 5 जुलाई को यूपी एटीएस के शिकंजे में आने से पहले लखनऊ के स्टार रूम्स होटल में 80 दिन तक छिपे रहे।