Mafia Atiq से जुड़ा Chhangur का कनेक्शन? 579 जिलों में फैला था धर्मांतरण का जाल | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Jul 2025 12:58 PM (IST)
धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले छंगुर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें उसका कनेक्शन माफिया अतीक से सामने आया है। जांच में यह बात सामने आ रही है कि छंगुर का नेटवर्क देश के 579 जिलों में फैला हुआ था, जिसे विदेशों से करोड़ों की फंडिंग मिल रही थी। यह नेटवर्क उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों तक सक्रिय था। छंगुर ने हिंदू बाहुल्य इलाकों में युवतियों को निशाना बनाने के लिए एक संगठित साजिश रची थी। इसके लिए उसने 3000 से ज़्यादा गुर्गों को तैनात किया और 1000 मुस्लिम युवकों की एक फौज तैयार की, जिसका काम हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका ब्रेन वॉश करना और फिर धर्मांतरण करवाना था। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि, "क्या अतीक भी धर्मांतरण के इस खेल में साथी था छांगुर का?"