Conversion Racket: Chhangur का Narco Test, लाल डायरी से खुले राज़, ED की बड़ी कार्रवाई
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Jul 2025 01:30 PM (IST)
धर्मांतरण गैंग के सरगना मौलाना छंगुर से जुड़े नए खुलासे जारी हैं, पर पूरा सच अभी सामने नहीं आया है. यूपी एटीएस अब छंगुर, नीतू और नवीन का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में है, क्योंकि पूछताछ में मिली कुछ जानकारियां भ्रमित करने वाली हैं. नसरीन की लाल डायरी से छंगुर के बड़े नेटवर्क, राजनेताओं से रिश्तों और हवाला लेनदेन का खुलासा हुआ है. इसमें कई नेताओं के नाम दर्ज हैं, जिन्हें चुनाव के दौरान मोटी रकम दी गई थी. जांच एजेंसियां इन नामों और लेनदेन की पड़ताल कर रही हैं, जिसके चलते बलरामपुर से मुंबई तक छापेमारी जारी है. ईडी छंगुर के मधुपुर स्थित घर पर विदेशों से मिली फंडिंग की जांच कर रही है. नवीन के खाते से शहजाद शेख को 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए थे. नीतू और नवीन का धर्मांतरण छंगुर ने 2015 में दुबई में कराया था. पिछले एक साल में इस गिरोह ने करीब 100 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन किया है. छंगुर के भतीजे सोहराब को आजमगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. छंगुर के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी से भी करीबी रिश्ते थे. लखनऊ के एटीएस थाने में दर्ज एफआईआर से खुलासा हुआ है कि छंगुर विदेशी चंदे से धर्मांतरण के साथ आतंकी गतिविधियों में भी संलिप्त था. संत समाज में इस पर गहरा आक्रोश है. संत नीरुधाचार्य ने कहा, "बस 2048 आते आते तो? पूरा भारत इस्लामिक हो जाएगा?" प्रशासन ने छंगुर की सरकारी जमीन पर बनी अवैध बिल्डिंग को भी ढहा दिया है.