Conversion Racket: बलरामपुर में 'Changur Baba' का कोड वर्ड गैंग बेनकाब
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 01:02 PM (IST)
बलरामपुर में गरीब, विधवा और प्रेम जाल में फंसी हिंदू महिलाओं के धर्म परिवर्तन की घटनाओं का खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि Changur Baba नामक व्यक्ति ने जाति के आधार पर धर्मांतरण के लिए अलग-अलग रेट लिस्ट बनाई थी। कोड वर्ड जैसे 'मिट्टी पलटना', 'काजल करना' और 'दर्शन' का इस्तेमाल गैंग द्वारा किया जाता था। Changur Baba आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाता था और मुस्लिम युवकों को इसके लिए पैसे देता था। एक महिला ने प्रमुख सचिव से शिकायत की है कि पीड़िताओं का शोषण करने वालों की गिरफ्तारी जरूरी है। महिला ने बताया, "ये 40 साल पुराना खेल चल रहा है और इसमें बहुत से लोग शामिल हैं।" गैंग के सक्रिय सदस्य अभी भी बाहर घूम रहे हैं और फंड का वितरण भी उन्हीं के बीच होता है। धर्मांतरण के लिए प्रेम जाल और आर्थिक मदद दोनों का इस्तेमाल किया जाता था।