Changur Baba News: 'बाबा' का काला साम्राज्य, पुलिस-रसूखदारों के नाम सामने!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jul 2025 12:54 PM (IST)
एसीएस की रिमांड में 'झांगुर' नाम का एक व्यक्ति कई बड़े राज़ खोल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस व्यक्ति ने एक बड़ा 'काला साम्राज्य' खड़ा किया था. एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि एक बड़ी इमारत का उपयोग आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाने के लिए किया जा रहा था. सवाल यह भी उठ रहा है कि जब यह सब हो रहा था, तब वहां मौजूद अफसर क्या कर रहे थे. जांच में सामने आया है कि कई पुलिसवालों और समाज के रसूखदारों के नाम भी इस मामले में सामने आए हैं. विदेशी फंडिंग के ज़रिए महंगी गाड़ियां और एक बंगला भी खरीदा गया था. इन सबका उपयोग सिर्फ और सिर्फ धर्मांतरण को अंजाम देने के लिए किया जाता था. गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को मतांतरण के लिए निशाना बनाया जाता था. यह व्यक्ति अपने गुर्गों से पहले लोगों को मोटिवेट करवाता था, फिर दबाव बनवाता था और अगर कोई दबाव में नहीं आता था तो अफसरों के द्वारा मुकदमे दर्ज करने की धमकी दी जाती थी. यह पूरा रैकेट चला रहा था. इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एफआईआर में उस लाइन का जिक्र है जो एक बड़ी इमारत को आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाने के तौर पर सामने ला रही थी.