Controversial Statement: BJP सांसद Ramchandran Jangra का बयान, Congress ने किया विरोध
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 May 2025 10:26 AM (IST)
Controversial Statement: BJP सांसद Ramchandran Jangra का बयान, Congress ने किया विरोधBJP सांसद Ramchandran Jangra ने भिवानी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहलगाम हमले की पीड़ित महिलाओं पर विवादित बयान दिया। बयान पर बवाल बढ़ने पर उन्होंने अग्निवीर योजना का हवाला देते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया। Congress समेत विपक्षी दलों ने BJP की घेराबंदी शुरू कर दी है और बयान को अशोभनीय करार दिया है।