Controversial Remarks Breaking : S. Jaishankar पर Congress नेता Udit Raj का विवादित बयान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 May 2025 12:14 PM (IST)
Controversial Remarks Breaking : S. Jaishankar पर Congress नेता Udit Raj का विवादित बयानकांग्रेस नेता उदित राज़ ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर को 'गद्दार' कहा और आरोप लगाया कि उन्होंने पाकिस्तान को पहले से हमले की जानकारी दी थी। उदित राज़ के इस बयान पर भाजपा की प्रवक्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।