Constitution Preamble: संविधान में 'समाजवाद' और 'धर्मनिरपेक्षता' पर तीखी बहस
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jun 2025 08:54 PM (IST)
संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवाद' और 'धर्मनिरपेक्षता' शब्दों को लेकर एक तीखी बहस छिड़ गई है. इस चर्चा में कहा गया कि 'यह संविधान बहाना है, ध्रुवीकरण का ज़माना है, धार्मिक रंग चढ़ाना है और ध्रुवीकरण निशाना है.' बहस के दौरान 42वें और 44वें संशोधन के प्रावधानों और सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का भी जिक्र हुआ. यह भी कहा गया कि यह बहस असल मुद्दों जैसे बेरोजगारी, एफडीआई और बंद पड़े स्कूलों से ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है, खासकर बिहार चुनाव के संदर्भ में.