यूपी के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को धमाका कर पलटाने की साजिश को विफल कर दिया गया। शिवराजपुर के पास ट्रेन रेल ट्रैक पर रखे एक भरे हुए LPG गैस सिलेंडर से टकरा गई, जिससे सिलेंडर दूर जा गिरा। मौके पर रेलवे पुलिस और जीआरपी को एक और भरा हुआ गैस सिलेंडर, एक बोतल केमिकल, और सफेद पाउडर मिला है, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। यह कानपुर में ट्रेन को पलटाने की तीसरी साजिश है। गैस सिलेंडर से टकराने के बाद लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई और कई जानें बच गईं।
Kanpur में ट्रेन पलटने की साजिश नाकाम..ट्रैक पर रखा गया था LPG गैस सिलेंडर.. | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Sep 2024 09:21 AM (IST)