क्या महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाना कांग्रेस को बिहार चुनाव में भारी पड़ा?
ABP News Bureau | 12 Nov 2020 10:45 PM (IST)
क्या महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाना कांग्रेस को बिहार चुनाव में भारी पड़ा? क्या हिंदूवादी छवि वाले संगठन शिवसेना के साथ गठबंधन करने से कांग्रेस का अपना वोट बैंक खिसक गया ? जी हां, ये वो सवाल हैं, जो बिहार चुनाव नतीजे आने के बाद लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. दरअसल, साल 2015 और 2020 के नतीजों की बात करें तो कांग्रेस 27 सीटों से 19 सीटों पर आ गई और बीजेपी 53 सीटों से 74 पर पहुंच गई. ऐसे में अब बीजेपी को कांग्रेस और अपने पुराने सहयोगी शिवसेना पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. बीजेपी नेता सोशल मीडिया पर शिवसेना का शुक्रिया अदा कर कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं.