Gujarat में 64 साल बाद Congress Working Committee की बैठक, इन मुद्दों पर होगा मंथन
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Apr 2025 01:10 PM (IST)
गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। अहमदाबाद में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी। कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस का महाधिवेशन होगा। सूत्रों के अनुसार, जिलाध्यक्षों को मजबूत बनाने और उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति में जगह देने पर विचार हो सकता है। बैठक में देश के राजनीतिक और आर्थिक हालातों पर प्रस्ताव पारित होने की संभावना है।