Congress Workers Fight: Gorakhpur में Congress बैठक में मारपीट का Viral Video!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 12:22 PM (IST)
कांग्रेस पार्टी की बैठक के दौरान हुई मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना 20 जुलाई को गोरखपुर के देवरिया बाईपास स्थित सत्यम लॉन में आयोजित कांग्रेस पूर्वी ज़ोन की बैठक में हुई थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार्यकर्ता आपस में उलझ रहे हैं और एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। एक कार्यकर्ता को सत्यम लॉन के गेट के पास पीटा गया और नीचे गिराने के बाद भी उसकी पिटाई जारी रही। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी शामिल होने वाले थे, लेकिन बताया जा रहा है कि उनके पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। वीडियो सामने आने के बाद जिले के कांग्रेस नेताओं को आलाकमान ने फटकार लगाई है। यह पूरा मामला गोरखपुर का है।