Congress प्रवक्ता ने Pahalgam हमले में Intelligence Failure पर उठाए सवाल | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 18 May 2025 06:12 PM (IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से जो सवाल पूछा था, उसका जवाब भारतीय सेना के डीजीएमओ पहले ही दे चुके हैं. राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से पूछा था कि क्या ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पहले ही पाकिस्तान को दी गई थी? राहुल गांधी के इस सवाल का जवाब डीजीएमओ राजीव घई ने 11 मई को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही दे दिया था. राजीव घई ने साफ किया था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में पाकिस्तान को अपने इरादे से अवगत कराने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे हल्के में लिया.