Congress Nagpur Rally: 'रैली के लिए नागपुर चुनने के पीछे RSS फैक्टर नहीं है'- Vijay Wadettiwar
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Dec 2023 04:48 PM (IST)
Congress' Foundation Day: कांग्रेस स्थापना दिवस पर रैली के लिए नागपुर को चुनने की वजह पर महाराष्ट्र में नेता विपक्ष विजय वेडट्टीवार ने कहा- नागपुर कांग्रेस का गढ़ है. रैली के लिए नागपुर को चुनने के पीछे आरएसएस फैक्टर नहीं है. नागपुर गांधी, अंबेडकर की धरती है. हम यहां से संदेश देंगे कि तानाशाह को हटाने के लिए, संविधान बचाने के लिए, बेरोजगारी–मंहगाई दूर करने के लिए हैं तैयार हम.