Mallikarjun Kharge के अपमान वाले आरोप पर Congress का BJP पर पलटवार | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Oct 2024 12:51 PM (IST)
बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान किया गया। बीजेपी का दावा है कि नामांकन के समय खरगे कमरे से बाहर थे, जबकि पूरा गांधी परिवार वहां मौजूद था। उन्होंने कहा कि "दलित समाज के नेता खरगे का अपमान हुआ"। इस पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि वे अपने अध्यक्ष के लिए भरपूर सम्मान रखते हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी बार-बार खरगे जी का अपमान कर रही है और कहा कि बीजेपी दलितों के प्रति नफरत रखती है। यह विवाद दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है, खासकर आगामी चुनावों के दृष्टिगत।