MP Election Result: मध्य प्रदेश में हार पर कांग्रेस का मंथन, बुलाई गई मीटिंग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Dec 2023 01:00 PM (IST)
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार और खराब प्रदर्शन के कारणों पर चर्चा के लिए आज सभी 230 उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी. एक नेता ने कहा कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए और कैसे आगे बढ़ाया जाए. सूत्रों ने सोमवार को बताया कि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी और अन्य लोग प्रतिभागियों के साथ पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा करेंगे. बैठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ संबोधित करने वाले हैं.