Congress Account Freeze: कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज के आरोपों पर KC Tyagi ने दिया करारा जवाब
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Mar 2024 05:10 PM (IST)
जेडीयू् प्रवक्ता के सी त्यागी के साथ कांग्रेस के आरोपो पर बातचीत कैसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस को पार्टी रही है जिसने खुद ही एक दौर में चुनावों को महंगा किया है कांग्रेस की सरकार के दौरान विपक्षी पार्टियों को चुनाव प्रचार करने तक का पैसा नहीं मिलता था