Haryana में Congress-AAP में गठंबधन संभव, राहुल ने राज्य के नेताओं पर छोड़ा फैसला | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Sep 2024 09:56 AM (IST)
ABP News: हरियाणा में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है...सूत्रों के मुताबिक़ हरियाणा को लेकर कांग्रेस केंद्रित चुनाव समिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की सम्भावनाओं को लेकर सवाल पूछे हैं...कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि राहुल गांधी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन चाहते हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को हरियाणा में एक सीट दी थी लेकिन विधानसभा चुनाव में अब तक दोनों दलों ने गठबंधन को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक़ राहुल ने हरियाणा में गठबंधन का फ़ैसला प्रदेश के नेताओं पर छोड़ दिया है .