जनता में मचा त्राहिमाम, लेकिन छोटा राजन का AIIMS में हो रहा इलाज | पोल खोल
ABP News Bureau | 30 Apr 2021 11:47 PM (IST)
कोरोना का कहर पूरे देश पर टूटा है. हालत यह है कि न ऑक्सीजन, न दवाई और न ही अस्पताल में बेड मिल रहे हैं. लेकिन ये तकलीफें तो सिर्फ आम जनता के लिए हैं. कोरोना पॉजिटिव डॉन छोटा राजन का इलाज तो AIIMS के अस्पताल में चल रहा है.