आतंकवाद पर मिला भारत को कोलंबिया का साथ
एबीपी न्यूज़ टीवी | 31 May 2025 06:11 PM (IST)
आतंकवाद पर मिला भारत को कोलंबिया का साथ कांग्रेस पार्टी में आंतरिक मतभेद सामने आए हैं। शशि थरूर द्वारा कंबोडिया में भारत के पक्ष में दिए गए बयान की पार्टी ने सराहना नहीं की। वहीं उदितराज और जयराम रमेश के विवादास्पद बयानों पर पार्टी मौन है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर सच में भारत का हिस्सा लगता है। कांग्रेस के कुछ नेता विदेश में घरेलू राजनीति कर रहे हैं जिसकी आलोचना हो रही है। पार्टी में देशहित और पार्टीहित को लेकर मतभेद दिख रहे हैं।