Navratro में Garba पंडाल में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की उठी मांग | Garba Jihad
एबीपी न्यूज़ | 22 Sep 2025 06:42 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम 'खबर गवाह है' में दो प्रमुख घटनाओं की जानकारी दी गई. पहली घटना में Air India की Bengaluru से Varanasi जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. यात्री ने बाथरूम समझकर कॉकपिट के पास बटन दबा दिया, जिसके बाद केबिन क्रू ने उसे रोका और लैंडिंग के बाद CISF ने उसे हिरासत में लिया. प्रारंभिक पूछताछ में यात्री ने पहली बार विमान यात्रा करने की बात कही और उसके पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. दूसरी खबर में बिहार के सीतामढ़ी में BJP MLA ने नवरात्रि के अवसर पर त्रिशूल बांटे और सनातन धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र की बात कही. उन्होंने विपक्ष को 'असुर' बताया और 2014 में Modi सरकार के आने के बाद 'असुरों का संहार' होने का दावा किया. इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.