Coal Mine Blast: CHHATTISGARH में COAL MINE में धमाका, 8 मजदूर घायल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 08:14 AM (IST)
छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ चिरमिरी ओपेन कास्ट कोयला खदान में अचानक हुए धमाके से आठ मजदूर घायल हो गए हैं. धमाके के बाद खदान में काम कर रहे कई मजदूर अंदर फंस गए, जिनकी तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है. यह इलाका, जो जंगलों से घिरा है, कोयले जैसी संपदा से भरपूर है. घायल मजदूरों को उपचार के लिए ले जाया गया है. दूसरी ओर, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले NDA में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है. कांग्रेस ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे के साथ जल्द ही सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा. वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी जल्द घोषणा की बात कही है. बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सहयोगी दलों से सीट बंटवारे पर बातचीत की है. NDA के सहयोगी और मंत्री जीतन राम मांझी ने 20 से 25 सीटों की मांग की है, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को सात सीटें मिली थीं. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और जेडीयू के संजय झा ने सीट शेयरिंग पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.