Coaching Centre Guidelines: नए दिशा निर्देशों को लेकर सुनिए अभिभावक और शिक्षकों ने क्या कहा|
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Jan 2024 11:15 PM (IST)
मेरठ में रहने वाले ये हैं नितिन शुक्ला..पब्लिकेशन में एजेंट में है महीनों घर से बाहर रहते हैं, सरकार ने जैसे ही ये आदेश दिया कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे कोचिंग नहीं जा सकेंगे तो टेंशन में आ गए...पत्नी पूजा भी परेशान हैं और बच्चे भी...परिवार का कहना है कि बच्चों को खुद पढाएं या नौकरी करें...पहले की बात अलग थी अब पढ़ाई का सिस्टम ही बदल गया है..