CNG Price Hike: दिल्ली-NCR में बढ़े CNG के दाम, जानें आपके राज्य में कितने में मिलेगी गैस? | ABP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Jun 2024 10:23 AM (IST)
CNG Price Hike: दिल्ली-NCR में बढ़े CNG के दाम, जानें आपके राज्य में कितने में मिलेगी गैस? | ABP | ABP News: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों के लोगों को शनिवार को महंगाई का नया झटका लगा है. शनिवार से कई शहरों में सीएनजी की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. इससे आम लोगों के पॉकेट के ऊपर दबाव बढ़ने वाला है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शनिवार सुबह 6 बजे से सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमतें बढ़ गई हैं. सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी का असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों में सीएनजी की खुदरा कीमतों पर होने वाला है.