I Love Muhammad Row: UP में 'पोस्टर वॉर' तेज, Lucknow से Agra तक 'I Love Yogi' vs 'I Love Akhilesh'
एबीपी न्यूज़ | 28 Sep 2025 09:18 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' विवाद गहरा गया है, जो कानपुर से शुरू होकर अब राज्य के कई शहरों में फैल गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि भय का माहौल पैदा करने वालों को प्रशासन 'ठोक' देगा और 'जहन्नुम का टिकट काट' देगा. कानपुर में बरेली जैसी हिंसा की साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जहाँ भड़काऊ ऑडियो वायरल करने के आरोपी जुबैर अहमद पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. सूत्रों के अनुसार, जुबैर अहमद कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ था. इस विवाद पर विपक्षी दलों ने सरकार पर सवाल उठाए हैं, जबकि कांग्रेस ने बीजेपी पर हिंदू-मुसलमान की राजनीति करने का आरोप लगाया है. लखनऊ में 'आई लव योगी' और 'आई लव बुलडोजर' के जवाब में 'आई लव अखिलेश' वाले पोस्टर लगने से 'पोस्टर वॉर' शुरू हो गया है, जो आगरा तक फैल गया है. बरेली हिंसा के बाद मौलाना तौकीर रजा समेत कई लोग गिरफ्तार हुए हैं और 37 लोग एसआईटी की हिरासत में हैं. कानपुर में भी 'आई लव मोहम्मद' जुलूस की आड़ में माहौल बिगाड़ने वाले 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. सीतापुर में हिंदू बच्चों से जबरन 'आई लव मोहम्मद' वाले चार्ट बनवाने के आरोप में स्कूल प्रबंधक और एक महिला टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुसलमानों से 'आई लव मोहम्मद' ट्रेंड रोकने और शांति बनाए रखने की अपील की है.