CM Yogi Statement: 'कठमुल्ला' पर कोहराम...सीएम योगी पर भड़के 'भाईजान' | Asaduddin Owaisi | ABP
Hindi News: भाईजान का गुस्सा फिर भड़का है...AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी आपे से बाहर हैं..। उनके निशाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं..। मुद्दा है योगी का वो बयान जिसमें उन्होंने उर्दू पढ़ने वालों को कठमुल्ला बताया था..। इसे लेकर ओवैसी ने आज हैदराबाद में सीएम योगी और बीजेपी पर जमकर जुबानी हमले किए..। उर्दू जुबान से होते हुए मजहब तक पहुंचे और फिर इतिहास में दर्ज बातें भी दोहरा दीं..। पूरी रिपोर्ट दिखाएंगे आपको.. पर पहले ये देख लीजिए कि सीएम योगी के बयान पर कैसे भड़के भाईजान...इस विवाद की शुरुआत कैसे हुई.. क्यों हुई.. और इस पर कैसे सियासत गर्माई.. वो जानने से पहले ये समझ लीजिए कि देश में हिंदी. उर्दू और अंग्रेजी बोलने वाले लोग कितने हैं..। 2011 के जनगणना के मुताबिक देश में करीब 53 करोड़ लोग हिंदी बोलते हैं.. जबकि उर्दू बोलने वालों की संख्या करीब 5 करोड़ से कुछ ज्यादा है..। इनके अलावा अंग्रेजी बोलने वाले लोग देश में 3 लाख से भी कम हैं..। अब बताते हैं आपको कि उर्दू वाली लड़ाई सियासी जंग में कैसे तब्दील हुई..। देखिए ये रिपोर्ट