CM Yogi in Delhi: दिल्ली के चुनावी रण में उतरते ही CM Yogi ने AAP को इस तरह ललकारा! | ABP News
ABP News TV | दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली सभा को संबोधित किया. किराड़ी में बीजेपी के उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के पक्ष में उन्होंने रैली की. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या आप यमुना में स्नान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी संगम में स्नान कर सकते हैं तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं? सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी को झूठ बोलने की एटीएम मशीन बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में आप ने रोहिंग्या को बसाया. आप की बातों में अब दिल्ली के लोग नहीं आएंगे. अब लोग यूपी का विकास मॉडल देखना चाहते हैं. दिल्ली को अव्यवस्था और कूड़े का ढेर बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का कायाकल्प बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है.