CM Yogi Statement: Kanwar Yatra पर 'Media Trial', Jaunpur में 'लातों के भूत' पर एक्शन!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 01:26 PM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कांवड़ यात्रा और अन्य घटनाओं पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा समाज के हर वर्ग को जोड़ती है, जिसमें श्रमिक से लेकर उच्च वर्ग तक के लोग शामिल होते हैं। यह एकता का अद्भुत संगम है, जहाँ जाति, क्षेत्र, वर्ग, मत या सम्प्रदाय का कोई भेदभाव नहीं होता। कांवड़ यात्री 'हर हर बम बम' बोलते हुए 300-400 किलोमीटर पैदल चलते हैं और भक्ति भाव से जल लेकर लौटते हैं। सीएम ने आरोप लगाया कि कांवड़ यात्रा का मीडिया ट्रायल किया जाता है और इसे बदनाम करने की कोशिश की जाती है। कांवड़ यात्रियों को उपद्रवी और आतंकवादी तक कहने का दुस्साहस किया जाता है। उन्होंने इसे भारत की विरासत को अपमानित करने वाली मानसिकता बताया। सीएम ने जौनपुर की एक घटना का भी जिक्र किया, जहाँ जबरदस्ती एक बड़ा ताजिया उठाया गया, जो हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जब लोगों ने रास्ता जाम किया तो पुलिस ने कार्रवाई के लिए पूछा। सीएम ने कहा, "लाठी मार करके बाहर करो इनको, क्योंकि ये लातों के भूत हैं, बातों से मानेंगे नहीं।" उन्होंने यह भी बताया कि पहले ही हाई टेंशन तार से ऊँचा न करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसे अनसुना किया गया।