CM Rekha Gupta Attack: पहली तस्वीर आई सामने, BJP नेताओं का जमावड़ा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Aug 2025 04:46 PM (IST)
सीएम रेखा गुप्ता के आवास पर हुए हमले के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है. इस हमले के बाद से लगातार कई सवाल उठ रहे हैं. सीएम रेखा गुप्ता जब दिल्ली के लोगों की समस्या सुन रही थीं, उसी दौरान उन पर यह हमला हुआ. हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि "ये मेरे ऊपर नहीं बल्कि हमला उनके ऊपर है जो दिल्ली वासियों की समस्या को दूर करना चाहते हैं." उनके आवास पर बीजेपी के कई बड़े नेता उनसे मिलने पहुंचे हैं. इनमें मनोज तिवारी, माशरी स्वराज, रामवीर सिंह और योगेंद्र चंदोलिया शामिल हैं. हमले के बाद सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पैनी नजर रखी जा रही है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे लगातार पूछताछ जारी है. पूरे मामले की जांच चल रही है.