जब CM Bhajanlal Sharma चाय स्टॉल पर बनाने लगे चाय, भावुक हो कर दुकानदार ने कह दी ये बात
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Dec 2023 09:58 AM (IST)
दौसा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुंशी चाय वाले के स्टॉल पर पहुंचकर चाय पी भी और बनाई भी. इस से खुश हो कर मुंशी ने इस व्याख्या को श्री-राम और सबरी के संदर्भ से जोड़ा है.