Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ हादसे में 12 लोगों की मौत पर Farooq Abdullah ने जताया दुख
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Aug 2025 04:50 PM (IST)
मछेल यात्रा मार्ग पर चिशोती गांव के पास बादल फटने से दुखद घटना हुई है। सांसद फारूक अब्दुल्ला ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'ये जो क्लाउड बर्स्ट है ये अब एक रूटीन जैसा हो गया है। पहाड़ी इलाकों में हमारे उत्तराखंड हो, वहाँ भी आपने देखा कितना नुकसान हुआ था? पिछले साल रामबन में भी हुआ और इस सभा आप मछेल यात्रा जहाँ होती है उस मंदिर के सामने हुआ है।' इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घटना के समय कई यात्री और स्थानीय व्यापारी चिशोती गांव में मौजूद थे। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं। प्रशासन ने यात्रा की सुरक्षा के लिए पहले से ही टीमें तैनात कर रखी थीं, जिससे बचाव कार्य में तेजी आई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिससे हवाई सेवाओं में बाधा आ रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि अस्पताल चार घंटे की दूरी पर है।