Cloudburst in Uttarakhand: चमोली में तबाही, उत्तरकाशी में झील का खतरा, बार-बार क्यों फट रहे बादल?
एबीपी न्यूज़ | 23 Aug 2025 11:42 AM (IST)
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में कल देर रात लगभग 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच बादल फट गया. भारी बारिश और मलबे के कारण कई घरों में मलबा घुस गया और कई गाड़ियां पानी में डूब गईं. थराली बाजार, कोटदीप तहसील परिसर और आसपास के चेपड़ों व सागवाड़ा में भी भारी नुकसान हुआ है. इस हादसे में एक 20 साल की महिला मलबे में दब गई है और एक व्यक्ति लापता होने की खबर है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रात में ही मौके पर पहुंच गईं और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. बाढ़ के कारण सड़कें बंद हो गई हैं और थराली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क टूट गई है. थराली, देवाल और नारायण बघड़ के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "ये एक रूह कपा देने वाला था कि बहुत भयानक नजारा यहाँ पे आप देख सकते हैं." चमोली के एडीएम ने बताया कि बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है और एसडीएम आवास समेत कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसी महीने 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली में भी बादल फटने से तबाही आई थी. उत्तरकाशी के स्यानचट्टी में यमुना नदी का जल प्रवाह रुकने से एक अस्थायी झील बन गई है, जिसमें 20 से 25 फीट तक पानी भर चुका है, जिससे घर और होटल डूब गए हैं. प्रशासन इस झील को खोलने की कोशिश कर रहा है.