Cloudburst: Raksham गांव में बादल फटा, Kinnaur में सैलाब का कहर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Jul 2025 12:22 PM (IST)
किन्नौर के रक्षम गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है. पहाड़ी पर बादल फटने के बाद सैलाब बहने लगा. तस्वीरों में पानी के प्रहार की गवाही साफ दिख रही है. पहाड़ों से नीचे आ रहा पानी अपने साथ मिट्टी और मलबा लेकर आ रहा है, जिससे यह मटमैला नजर आ रहा है. मिट्टी और मलबे की यह बाढ़ किन्नौर में बादल फटने के बाद आई है. यह सैलाब उसी तरह का है जैसा पहले भी देखा गया है. इन तस्वीरों में सैलाब का बहाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.