Thrali Cloudburst: Chamoli के Thrali में फिर फटा बादल, मलबे में एक लापता, SDM आवास चपेट में
एबीपी न्यूज़ | 23 Aug 2025 08:30 AM (IST)
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में कल रात लगभग 1:00 बजे बादल फट गया. रानीबगड़ और चेट्टो गांवों में हुई इस घटना के बाद लोगों के घरों तक मलबा पहुँच गया है. इस हादसे में एक व्यक्ति लापता हो गया है और एक 20 साल की महिला के मलबे में दबे होने की खबर है. कई वाहन मलबे में दब गए हैं और SDM का आवास भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पिछले 24 घंटों से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिससे पिंडर और प्राणमती नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राहत कार्यों के लिए SDRF की टीम रवाना हो चुकी है, लेकिन रास्ते में मलबा होने के कारण घटनास्थल तक पहुँचने में दिक्कत आ रही है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी. बादल फटने की घटनाओं के लिए अभी तक कोई अलार्म सिस्टम तैनात नहीं किया गया है. नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया, "जो नुकसान लोगों का हुआ है इसमें उसके लिए पूरा जो है वो मकान का भी है, खेत का भी है और जो जनहानि हुई है उसका भी जो है होगा उसका भी सब का जो।"