C Voter Opinion Poll: यूपी की 16 सीट पर कांटे की टक्कर- ओपिनियन पोल | Loksabha Election | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Apr 2024 10:43 AM (IST)
abp न्यूज़ C वोटर का फाइनल ओपिनियन पोल.सर्वे में NDA को 373 और INDIA गठबंधन को 155 सीट मिलने के आसार.यूपी, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा में NDA को भारी बढ़त का अनुमान. लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों का फाइनल ओपिनियन पोल आ गया है. abp c voter सर्वे में बड़ा दावा किया है. दावा है कि NDA को 51 फीसदी, INDIA को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं.