दिल्ली में कमल खिलने का दावा, आप का पलटवार | एग्जिट पोल पर सियासी घमासान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Feb 2025 10:25 AM (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद सियासी दलों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. बीजेपी ने दावा किया कि नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे, जबकि आम आदमी पार्टी ने कहा कि वे बड़े बहुमत से जीत हासिल करेंगे. बीजेपी प्रवक्ता सिद्धार्थ यादव ने कहा कि दिल्ली आपदा मुक्त होने जा रही है. वहीं आप का कहना है कि एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. दोनों पार्टियां अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही हैं.