CJI Oath Ceremony: वो अहम फैसले जिनकी वजह से 52वें मुख्य न्यायधीश बने Justice BR Gavai चर्चा में आए
एबीपी न्यूज़ टीवी | 14 May 2025 12:33 PM (IST)
Justice BR Gavai ने देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की। वे अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले दूसरे और बौद्ध समुदाय से पहले मुख्य न्यायाधीश हैं। Justice Gavai ने बुलडोज़र कार्रवाई पर महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कहा था कि "बिना उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बुलडोज़र नहीं पहुंचाए जा सकते" और अनुसूचित जाति आरक्षण में भी क्रीमी लेयर की पहचान की बात कही थी।