Christmas 2021 : हंगरी के बुडापेस्ट से आई खूबसुरत तस्वीर, पानी के अंदर ऐसे मनाया जाएगा क्रिसमस
ABP Live | 21 Dec 2021 03:10 PM (IST)
दिसंबर का महीना आते ही christmas की तैयरियां शुरू हो जाती हैं। हंगरी के बुडापेस्ट में भी क्रिसमिस की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां, पानी के अंदर क्रिसमस ट्री लगाया जा रहा है। सांटा के गेटअप में दो स्कूबा ड्राइवर क्रिसमस ट्री के साथ पानी में उतरे । कैसे मछलियां इस क्रिसमस ट्री के आसपास चक्कर लगा रही हैं। ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत है।