Bihar Assembly Election: Chirag Paswan का ऐलान, RJD ने Nitish Kumar को घेरा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jul 2025 09:22 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का स्पष्ट ऐलान कर दिया है. उन्होंने सारण जिले में एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि चिराग पासवान बिहार की किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उनके इस ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. चिराग पासवान ने अपने बयान में कहा, “हाँ, मैं चुनाव लड़ूंगा।” उनके इस बयान के तुरंत बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सतर्क कर दिया है. RJD का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिस तरह का राजनीतिक प्रयोग करना चाहती है, और जिस तरह से चिराग पासवान को “हनुमान” के रूप में पेश किया जा रहा है, वह कहीं न कहीं नीतीश कुमार की राजनीति को कमजोर करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. RJD यह भी कह रही है कि चिराग पासवान के चुनाव लड़ने के फैसले से नीतीश कुमार खुश नहीं होंगे.