Bihar Election 2025: PM Modi के Bihar दौरे पर Chirag Paswan के पोस्टर से दावेदारी! NDA CM Face Race
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 07:46 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के बीच पटना में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया गया है। पोस्टर में चिराग पासवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान की तरह दिखाया गया है। पोस्टर पर चिराग पासवान की तस्वीर के साथ हनुमान जी की तस्वीर लगाई गई है और मांग की गई है कि पीएम मोदी बिहार आए हैं तो चिराग पासवान को अपना आशीर्वाद देकर जाएं। पोस्टर में 'बिहार मांगी' लिखा गया है। यह पोस्टर लोक जन शक्ति पार्टी राम विलास के शेखपुरा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली की ओर से लगाया गया है। पोस्टर सामने आने के बाद एनडीए में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सियासी तपिश बढ़ने लगी है।