Chirag Paswan Exclusive: 'नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री'- चिराग पासवान का बड़ा बयान | Nitish Kumar
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Mar 2025 03:36 PM (IST)
Chirag Paswan News: Bihar News: एबीपी लाइव के मेक इन इंडिया कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. उनसे सवाल किया गया कि इस साल के अंत में चुनाव होने हैं उससे पहले कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले एक महीने के अंदर दो पुलिसकर्मियों की हत्या हो चुकी है. इसपर चिराग ने कहा कि जो घटनाएं हो रही हैं. वो चिंता का विषय हैं. उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे. नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे.