Chirag Paswan Exclusive: 'सब कुछ छीन लिया' बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान का धमाकेदार इंटरव्यू
एबीपी पंजाब डेस्क | 19 Mar 2025 04:08 PM (IST)
Chirag Paswan News: Bihar News:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एबीपी लाइव के मेक इन इंडिया कॉन्क्लेव में बिहार में बढ़ते अपराध और आगामी विधानसभा चुनाव पर अपनी राय व्यक्त की...उन्होंने हाल के महीनों में दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटनाओं को चिंताजनक बताते हुए कहा कि ये घटनाएं कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती हैं...चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी, और नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे... यह बयान पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर चल रही अटकलों को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है...