China Economy Crisis : कंगाली के रास्ते पर जा रहा चीन ! इन 5 फैसलों से मुसीबत में पड़ा 'ड्रैगन'
ABP News Bureau | 28 Aug 2023 07:23 AM (IST)
चीन के 40 साल के सफल वृद्धि मॉडल को चरमराते देख वैश्विक अर्थशास्त्रियों का मानना है कि चीन बहुत धीमी वृद्धि के युग में प्रवेश कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रतिकूल जनसांख्यिकी और अमेरिका तथा उसके सहयोगियों के साथ चीन की बढ़ती दूरियों से इस देश की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है