Child Rescue: Agra से अगवा बच्चा Gwalior में मिला, बेटा चाहने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 Jun 2025 01:59 PM (IST)
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से 14 जून को अगवा 4 वर्षीय मासूम को जीआरपी व आरपीएफ ने ग्वालियर से सकुशल बरामद कर लिया है। बेटे की चाह में एक पति-पत्नी ने यह वारदात की, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है; उन्होंने बच्चे की पहचान छिपाने के लिए उसके बाल कटवाकर वेशभूषा भी बदल दी थी। बताया गया कि “जो बच्चा है उसको हमने बरामद किया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है... हमारी टीम है उसने बहुत मेहनत करके 200 के ऊपर सीसीटीवी कैमरेस खंगाले... हमने इस बच्चे को 48 घंटे से कम समय में सकुशल बरामद किया।”