ED Arrests: Bhupesh Baghel के बेटे Chaitanya Baghel गिरफ्तार, BJP का तंज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 08:26 AM (IST)
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में आरोपी बनाया गया है। गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल को रिमांड पर लिया है। इस वक्त चैतन्य बघेल ED की रिमांड पर हैं। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल पर तंज कसा है। BJP ने एक कार्टून के जरिए निशाना साधा है। चैतन्य बघेल पर लगे आरोपों पर एक पोस्टर भी जारी किया गया है। यह पोस्टर BJP की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें पुलिसकर्मी तोहफा देते हुए दिखाए गए हैं। इस पोस्टर के जरिए भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल पर निशाना साधा गया है। चैतन्य बघेल पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है, जिसकी जांच ED कर रही है। उनकी गिरफ्तारी इस बड़े घोटाले में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। ED इस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।