Chhattisgarh का CM बनने पर Vishnu Deo Sai का सबसे पहला इंटरव्यू, इस काम को सबसे पहले करेंगे पूरा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Dec 2023 12:18 AM (IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ABP NEWS पर EXCLUSIVE इंटरव्यू विष्णु देव साय ने कहा बीजेपी एकमात्र पार्टी है जो हम जैसे सामान्य कार्यकर्ता को किसान आदिवासी बेटे को मुख्यमंत्री बना सकती है दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से हम लोग मुलाक़ात कर लौट आये हैं। जल्द ही नए गठित मंत्रिमंडल को ज़िम्मेदारी दी जाएगी किसानों को बोनस देने और धान ख़रीदी के मामले में सीएम बोले- अटल बिहारी के जन्मदिन के मौक़े पर किसानों के खातों में बोनस की राशि पहुँचना शुरू हो जाएगी। मोदी की गारंटी का ही नतीजा है कि हमने पहली ही कैबिनेट की बैठक में 18 लाख मकान स्वीकृत किए।