Chhattisgarh Breaking: सूरजपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी Kuldeep Sahu के घर चला बुलडोजर | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Oct 2024 11:40 AM (IST)
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में डबल मर्डर के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के घर और गोदाम पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जहां पुराना बाजार में स्थित मकान पर कार्रवाई की गई है। आरोप है कि यह मकान अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाया गया था। आपको बता दें कि 14 अक्टूबर को हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या हुई थी, जिसमें कुलदीप और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और पुलिस ने जांच जारी रखी है। इस तरह की सख्त कार्रवाई से प्रशासनिक मुस्तैदी का संकेत मिलता है, और स्थानीय लोगों में सुरक्षा का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।