Chenab Bridge: कटरा से श्रीनगर के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन की क्या है खासियत
एबीपी न्यूज़ टीवी | 06 Jun 2025 01:38 PM (IST)
कटरा से बनिहाल के बीच का महत्वपूर्ण रेल संपर्क अब स्थापित हो गया है, जिसका मुख्य आकर्षण चिनाब ब्रिज है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज है। लगभग 1486 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह ब्रिज नदी तल से 359 मीटर ऊंचा है, 28,660 मीट्रिक टन स्टील से बना है, और इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की ट्रेन गति तथा ज़ोन फाइव भूकंपीय तीव्रता को सहन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस इंजीनियरिंग चमत्कार के पूर्ण होने से न केवल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का एक महत्वपूर्ण चरण पूरा हुआ है, बल्कि कश्मीर घाटी की शेष भारत के साथ बारहमासी कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित हुई है।