Chenab Bridge: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, जम्मू-कश्मीर के विकास की नई राह क्या PoK की वापसी का रास्ता खुलेगा?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jun 2025 01:17 PM (IST)
Chenab Bridge: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, जम्मू-कश्मीर के विकास की नई राह क्या PoK की वापसी का रास्ता खुलेगा?जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर विश्व के सबसे ऊंचे रेल आर्च ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया, जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक को पूरा करेगा। इस विकास के संदर्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस कथन की चर्चा है कि 'पीओके खुद चलकर आएगा', क्योंकि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के निवासी भारत में हो रहे विकास को देख रहे हैं। यह ब्रिज कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ेगा और इसे आतंकवाद के विरुद्ध भारत का विकास रूपी ब्रह्मास्त्र माना जा रहा है।